भोपाल। रांची में खेली गई 8वीं सीनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में मप्र को उपविजेता से संतोष करना पड़ा। फाइनल मुकाबले में मप्र को भारतीय खिलाड़ियों से सुसज्जित रेलवे ने 4-0 से हराया। हालांकि मप्र की खिलाड़ियों ने शुरुआती दो क्वार्टर में रेलवे को कड़ी चुनौती दी। लेकिन तीसरे क्वार्टर से रेलवे की टीम भारी पड़ने लगी। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली रेलवे की वंदना कटारिया ने 36वें मिटन में गोलकर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद उन्होंने 59 वें मिनट में भी गोल दागा। इस बीच अनूपमा और प्रियंका वानखेड़े ने भी तख्ता बजाया। बता दें कि वंदना कटारिया भी कभी मप्र हॉकी अकादमी की खिलाड़ी रही हैं।