भोपाल। मप्र राज्य बाक्सिंग अकादमी के युवा मुक्केबाज रितिक सोनी ने कांस्य पदक जीता। यह पदक उन्होंने महाराष्ट्र के अकोला शहर में आयोजित शालेय नेशनल बाक्सिंग टूर्नामेंट में जीता है। उन्होंने 91 किलो वजन वर्ग में यह पदक जीता है। उनके कोच रोशनलाल ने रितिक के प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रितिक प्रतिभावान खिलाड़ी है और काफी कम समय में ही उसने इस खेल की स्किल सीख ली है।