नई दिल्ली। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए चौथे वनडे में एक फिर फिर रोहित शर्मा का बल्ला शांत रहा। रोहित महज 5 रन बनाकर आउट हुए। अगर वनडे सीरीज में रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो बेहद खराब रहा है। रोहित पहले मैच में 20, दूसरे में 15, जबकि तीसरे में खाता तक नहीं खोल सके थे। साउथ अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा को कगिसो रबाडा को खेलने में सबसे अधिक परेशानी हुई है। रबाडा अबतक खेले गए वनडे और टेस्ट मैचों को मिलाकर रोहित को कुल 6 बार आउट कर चुके हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीते 4 वनडे में महज 40 ही रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक जड़ने वाले इस खिलाड़ी की नाकामी को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने अहम वजह बताई हैं। केपलर वेसल्स ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा- ‘दक्षिण अफ्रीका में अपने फुटवर्क और तकनीक के कारण रोहित शर्मा हमेशा नाकाम साबित होंगे। वह फ्रंट फुट ऑफ साइड के पास रखते हैं, जबकि यहां की पिचों पर स्विंग और सीम होती है। इसके चलते उनका यहां औसत 10 के आस-पास का है।’