भोपाल। इंदौर ने भोपाल पत्रकार एकादश को 46 रनों से हराकर 27वीं सद्भावना पत्रकार ट्रॉफी जीत ली है।
ओल्ड कैम्पियन मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में इंदौर पत्रकार एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए। उनकी तरफ से राजकुमार ने 38, सौरभ पवार ने 29, सुरेन्द्र ने 24 व अभिषेक ने 29 रनों का योगदान दिया। भोपाल की
ओर से ललित कटारिया ने 3, मोहन द्विवेदी, विवेक साध्य, कप्तान इन्द्रजीत मौर्य और जीतू बागरे ने 1-1 विकेट लिया, जबकि एक खिलाड़ी को शशि शेखर ने रन आउट किया।
जवाबी पारी खेलते हुए भोपाल टीम 17.2 ओवर में 112 रन बनाकर आउट हो गई। उनकी तरफ से मोहन द्विवेदी ने सर्वाधिक 46, पीसी रजक ने 23 व संजय शर्मा ने 13 रन बनाए। इंदौर की तरफ से राजकुमार ने 3, नवीन व केतन ने 2-2 व नीलेश व सौरभ ने 1-1 विकेट लिए। दोनों टीमों को विजेश लूनावत उपाध्यक्ष मप्र भाजपा ने पुरस्कृत किया, जबकि इस मैच का शुभारंभ कमल चावला अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी एवं संजय वर्मा पार्षद वार्ड 65 ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश सिरोठिया, मृगेंद्र सिंह, प्रवीण खारीवाल, अक्षत शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। मैच का आयोजन नेशनल स्पोर्ट्स टाइम्स द्वारा किया गया था। कार्यक्रम का संचालन अंतरराष्ट्रीय कमेंटेर प्रशांत सेंगर ने किया।
ये रहे श्रेष्ठ खिलाड़ी: राजकुमार मैन ऑफ द मैच, श्रेष्ठ बल्लेबाज मोहन द्विवेदी, श्रेष्ठ गेंदबाज, ललित कटारिया, श्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक नवीन।