31.7 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

गंगाधर शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट :अंकुर अकादमी सेमीफाइनल में

भोपाल। अंकुर क्रिकेट अकादमी ने आरसीसी को 11 रनों से हराकर यहां खेले जा रहे पहले गंगाधर शर्मा स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इससे पहले टाइगर क्लब ने एनएस क्लब हटा को 89 रनों से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर अंकुर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 5/171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। उसकी ओर से रणजी खिलाड़ी पुनीत दाते ने 51 और आदित्य श्रीवास्तव ने 58 रनों की अर्धशतकीय पारियां खेली। आरसीसी की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जेपी यादव और अमान खान ने दो-दो विकेट लिए। जवाबी पारी में आरसीसी की टीम 19.3 ओवर में 160 रन पर आउट हो गई। उसकी ओर से जेपी यादव ने 42, राहुल चंद्रोल ने 25 एवं अश्विन दास ने 23 रन बनाए। अंकुर की ओर से प्रख्यात पासी और तनमय पटवर्धन ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जबकि पुनीत दाते को 1 विकेट मिला। पुनीत मैन ऑफ द मैच रहे। इससे पहले सुबह के सत्र में खेले गए मुकाबले में टाइगर क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7/193 रन बनाए। उसकी ओर से शुभम शर्मा ने 60 और विकी ने 59 रन बनाए । अमन ने तीन विकेट लिए। बलजीत और निलेश को दो-दो विकेट मिले। जवाब में एनएस क्लब के बल्लेबाज 104 रन ही बना सके। टाइगर क्लब की ओर से शुभम, नायक और गौरव ने दो-दो विकेट लिए। शुभम को मैन ऑफ द मैच दिया गया। जबलपुर हाईकोर्ट के संयुक्त सचिव मेहबूब अंसारी, अखिल भारतीय ब्रम्हाण समाज की अध्यक्ष मीरा द्विवेद्वी और अनिल वाजपेयी ने पुरस्कार वितरण किया।
ओल्ड कैंपियन मैदान पर बल्लेबाजी करते शुभम और विकी।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles