भोपाल। मप्र राज्य बाक्सिंग अकादमी टीटी नगर भोपाल के ऋषभ त्रिपाठी, शुभेंद्र सिंह, रोहन खुरपिया, राहुल जोशी, अमित मिश्रा, राहित कुमार, मनीष उइके, आयुष बादेलवा, राहुल पासी, शुभेंद्र सिंह और आकाश केशराज ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर मप्र राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। यह प्रतियोगिता जबलपुर में आयोजित की जा रही है। इसमें साई भोपाल के आलोक सिंह भी फाइनल में पहुंचे हैं। सभी खिलाड़ी टीटी नगर स्टेडियम में कोच रोशनलाल से इस खेल की बारीकियां सीखते हैं। ऋषभ त्रिपाठी विवि मृत्युंजय सिंह, शुभेंद्र सिंह विवि गोविंद चौहान, रोहन खुरपिया विवि नितेश, राहुल जोशी विवि एल काजेनगांबा, अमित मिश्रा विवि रामकृष्णा, रोहित कुमार विवि मोहसिन खान, मनीष उइके विवि कमलेश माधव, आयुष बादेलवा विवि कुशलेंद्र, राहुल पासी विवि प्रवेश जाट, शुभेंद्र सिंह विवि गोविंद चौहान, आकाश केशराज विवि गोपाल कीर, आलोक सिंह विवि सुरजीत सिंह, जीत के बाद ऋषभ त्रिपाठी।