भोपाल। टाइगर क्लब ने शाईनिंग स्टार को 39 रनों से हराकर पहली गंगाधर शर्मा स्मृति टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। दिन के एक अन्य मैच में यूपीको ने इवेंट-19 को हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर शुक्रवार को टाईगर क्लब ने आठ विकेट पर 137 रन बनाए। इसमें हृर्देश ने 30 और निखिल ने 43 रनों की पारी खेली। साद बग्गड़ और विनोद पाल ने 3-3 विकेट लिए। 138 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी शाईनिंग स्टार की टीम 18.3 ओवर में 98 रनों पर आउट हो गई। सुयश, निखिल और गौरव ने 2-2 विकेट लिए। निखिल मैन आफ द मैच रहे। दूसरे मैच में इवेंट-19टीम 97 रनों पर आउट हो गई। डीपी ने 32 रन बनाए, रत्नेश ने 4 ओवरों में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। जवाब में यूपीको ने जरूरी रन सात विकेट पर हासिल कर लिए। फैजल ने 24 और रजत ने 23 रन बनाए। शेखर और श्रीधर ने 3-3 विकेट लिए। रत्नेश मैन आफ द मैच रहे। उन्हें वरिष्ठ क्रिकेटर नीरज भार्गव, विक्रम यादव और राजेश वर्मन ने पुरस्कृत किया।