नई दिल्ली। कप्तान विराट कोहली की रिकॉर्डतोड़ पारी और 35वें वनडे शतक की मदद से भारत ने शुक्रवार को साउथ अफ्रीका को छठे और अंतिम वनडे में 8 विकेट से हराकर सीरीज 5-1 से अपने नाम कर ली। दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारत ने यह पहली श्रृंखला जीती है और उपमहाद्वीप के बाहर यह सबसे बड़ी जीत है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी भी द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर रोहित शर्मा का रिकार्ड तोड़ा। उन्होंने इस श्रृंखला में तीन शतक समेत 500 रन बनाये। शर्मा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-14 में छह मैचों की घरेलू श्रृंखला में 491 रन बनाये थे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 46.5 ओवर में 204 रन पर ढेर करने के बाद विराट की तूफानी शतकीय पारी से 32.1 ओवर में दो विकेट पर 2०6 रन बनाकर एकतरफा जीत हासिल कर ली। विश्व की नंबर एक टीम भारत ने दक्षिण अफ्रीका को उसी के घर में इतनी बड़ी सीरीज हार की शर्मिंदगी झेलने के लिए मजबूर कर दिया । लगातार नए रिकॉर्ड गढ़ते जा रहे विराट ने अपना 35 वां शतक जड़ा और अब वह सचिन तेंदुलकर के 49 शतक के विश्व रिकॉर्ड से मात्र 14 शतक दूर रह गए हैं। विराट ने इस सीरीज का तीसरा शतक और दक्षिण अफ्रीका दौरे का अपना चौथा शतक जड़ा। विराट ने 96 गेंदों की अपनी पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए।
पिछले मैच के शतकधारी रोहित शर्मा के 15 रन बनाकर आउट हो जाने के बाद विराट ने शिखर धवन के साथ दूसरे विकेट के लिए 61 रन जोड़े। शिखर 18 रन बनाकर आउट हुए। विराट ने फिर अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की। विराट ने विजयी चौका मारकर 32.1 ओवर में मैच समाप्त कर दिया। रहाणे 5० गेंदों में तीन चौकों की मदद से 34 रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फिर एक बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को घुटनों पर ला दिया। पूरे मैच में लगातार विकेट खोने के चलते अफ्रीकी टीम सिर्फ 204 रन पर सिमट गई।
भारते कि लिए सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार की जगह खिलाए गए शार्दुल ठाकुर ने लिए। उन्होंने 8.5 ओवरों में 52 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं भारत की ताकत बन चुकी चहल-कुल्दीप की स्पिन जोड़ी ने फिर एक बार साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को हैरान किया। युजवेंद्र चहल ने दो विकेच लिए जब्कि कुल्दीप यादव को एक विकेट हासिल किया। वहीं बुमराह को दो और पांड्या को एक विकेट मिला।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन मर्करम और अमला के आउट होने के बाद स्कोर पर लगाम लग गई। हालांकि डी विलियर्स और जोंडो ने मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाया, लेकिन चहल की शानदार बॉल से चकमा खाकर 30 रन पर डी विलियर्स आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद जैसे टीम आचानक ढह गई। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए जोंडो ने सबसे ज्यादा 54 रन की अहम पारी खेली।
टीम के लिए सबसे ज्यादा 54 रन बनाने वाले खिलाड़ी जोंडो अहम पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें चहल ने 37वें ओवर में आउट किया। साउथ अफ्रीका 150 रन के पार।
35 आवरों के बाद साउथ अफ्रीका ने 6 विकेट खोकर 145 रन बनाए
ए बी डीविलियर्स के आउट होने के बाद साउथ अफ्रीका टीम की पारी फिसलती हुई नजर आ रही है। जोंडो और क्लासें ने टीम को मजबूती देने के लिए 30 रनों की साझेदारी की, लेकिन जस्प्रीत बुमराह ने इस पार्टनरशिप को तोड़ दिया। बुमराह ने क्लासें को 22 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके तुरंत बाद अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने बेहारदीन को आउट किया। फिर कुल्दीप यादव ने आक्रामक क्रिस मॉरिस को पवेलियन भेज दिया।
ओपनिंग जोड़ी आउट होने के बाद ए बी डीविलियर्स और जॉडो ने दक्षिण अफ्रीका की पारी संभाली। दोनों ने मिलकर 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप की। हालांकि ये साझेदारी ज्यादा खतरनाक साबित होती, उससे पहले ही शानदार फॉर्म में चल रहे स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने डीविलियर्स को 21वीं ओवर में बोल्ड कर दिया। वो 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने ही दोनों विकेट हासिल किए। इससे पहले साउथ अफ्रीकी ओपनिंग बल्लेबाजों की धीमी शुरुआत के बाद भारत को पहली सफलता मिल गई। शार्दुल ठाकुर ने सातवें ओवर में सबसे खतरनाक हाशिम अमला को 10 रन पर चलता किया। फिर दसवें ओवर में मर्करम को 24 रन पर कैच आउट करवाया।
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच छठे वनडे में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। छठे वनडे में भारतीय टीम में सिर्फ एक बदलाव हुआ है। भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है और उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका टीम में चार बदलाव किए गए हैं।
टीमें:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्करम (कप्तान), हाशिम अमला, ए बी डिविलियर्स, फरहान बेहरदीन, इमरान ताहिर, हेइनरिक क्लासेन, मोर्ने मोर्कल, लुंगी नगिडी, आंदिले फेहुलकवायो, और खायो जोंडो।