35.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

पुलिस बल भोपाल को हराकर विसबल ने जीता डीजीपी क्रिकेट कप

भोपाल। विसबल की टीम ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जा रही डीजीपी कप क्रिकेट प्रतियाेगिता जीत ली है। उसने फाइनल मुकाबले में जिला पुलिस बल भोपाल को 39 रनों से हराया। रविवार को खिताबी मुकाबले में विसबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाए। उसकी ओर से मनजीत ने 35 और अमित ने 22 रन बनाए। जिला पुलिस की ओर से आदर्श एवं फिरोज ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में जिला पुलिस बल की टीम 93 रन के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। विसबल के वैभव ने तीन विकेट लिए। जबकि राजेंद्र और अजय पांडे को दो-दो विकेट मिले। मनजीत मैन ऑफ द फाइनल चुने गए। पुरस्कार वितरण डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने किया।
विवाद के चलते 5-7 मिनट रुका रहा खेल
फाइनल मुकाबले की पहली पारी के 12वें आेवर में विवाद के चलते मैच पांच मिनट के लिए रोकना पड़ा। बिसबल के तीसरे नंबर के बल्लेबाज का कैच जिला पुलिस बल के फील्डर ने बाउंड्री लाइन पर दोहरे प्रयास में डाइव लगाकर पकड़ा। अंपायर ने अाउट दे दिया। बल्लेबाज पैवेलियन लौटता इससे पहले ही उनकी टीम के साथी मैदान पर आ गए अंपायर से शिकायत की कि जब फील्डर ने कैच पकड़ा तब पैर बाउंड्री को छू गया था। इधर फील्डिंग कर रही टीम के प्रशंसक और साथी भी मैदान में घुस आए। बाद में अधिकारियों की समझाइश के बाद अगले बल्लेबाज को क्रीज पर भेजा और मैच शुरू हो सका।
यह रहे सर्वश्रेष्ठ
बल्लेबाज :अजय बाजपेई जिला पुलिस बल, गेंदबाज : अंकुश सराठे सीआईडी, विकेट कीपर : प्रणय नागवंशी इंटेलिजेंस।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles