भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल द्वारा आयोजित आरजीपीवी नोडल ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप मैं आज खेले गए मुकाबलों में एलएनसीटी ने 6:00 स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया महिला वर्ग के सभी मुकाबलों में एलएनसीटी ने गोल्ड मेडल जीते जबकि पुरुष वर्ग में सिंगल्स में एकमात्र स्वर्ण पदक बंसल मंडीदीप के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शांतनु पांडे ने जीता ग्रुप का कांस्य पदक एसआईईआरटी के पुलकित चौहान ने जीता जबकि रजत भास्कर मेडी ने जीता पदक तालिका में दूसरा स्थान बंसल मंडीदीप का रहा उन्हें एक्शन चार रजत मिले जबकि एसआईईआरटी को दो रजत एवं दो कांस्य के साथ तीसरा स्थान मिला इसके अतिरिक्त फार्मेसी के खिलाडिय़ों ने दो कांस्य पदक जीते एक्सीलेंस को एक कांस्य पदक मिला तथा एलएनसीटी को एक रजत एवं एक कांस्य पदक मिला पुरस्कार वितरण श्रीमती पूनम चोकसे वाइस चेयरपर्सन एलएनसीटी ग्रुप एवं अध्यक्ष न्यू डांस फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा किया गया इसके पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन डॉ वी के साहू प्राचार्य एलएनसीटी एक्सेलेन्स एवं डॉ मुकेश चंसौरिया ने किया स्पर्धा सचिव पंकज जैन के अनुसार प्रतियोगिता में कुल 10 कॉलेजों की टीमें ने भाग लिया कल से ड्रॉप रोबॉल की आर जी पी वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता प्रारम्भ होगी।