40.8 C
New Delhi
Sunday, April 20, 2025

ईशान, स्पेन के पाल्मोस फुटबाल क्लब के लिए खेलेंगे

भोपाल। राजधानी के युवा फुटबालर ईशान साही ने स्पेन के सबसे पुराने फुटबाल क्लबों में से एक पाल्मोस एफसी से करार किया है। क्लब के 120 वर्षों के इतिहास में यह पहला अवसर है जब क्लब ने किसी भारतीय मूल के खिलाडी के साथ करार किया है। क्लब कैटालूनिया का सबसे पुराना और स्पेन का तीसरा सबसे पुराना क्लब है। ईशान को यह अनुबंध स्पेनिश फुटबाल अकादमी, परफेक्ट फुटबाल के जरिए मिला है। जहॉ उन्होंने ट्रेनिंग की थी। पाल्मोस क्लब वर्तमान में स्पेन की चौथे डिवीजन में खेलता है। ईशान फारवर्ड के रूप में खेलते है। उनके पिता हरदीप सिंह साही भारतीय जूनियर हॉकी टीम के कोच रह चुके हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles