नई दिल्ली। चैम्पियंस लीग में मंगलवार को चेल्सी और बार्सिलोना के बीच मैच खेला गया। मैच 1-1 से ड्रॉ पर खत्म हुआ। स्टार फुटबॉलर लियोनल मेस्सी के लिए ये मैच बहुत खास रहा, क्योंकि इस मैच में उन्होंने चेल्सी के खिलाफ पहला गोल दागा। 75वें मिनट में मेस्सी ने गोल दागा और स्कोर 1-1 का कर दिया। चेल्सी की ओर से 62वें मिनट में डि सिल्वा विलियम ने मैच का पहला गोल दागा। सात मिनट बाद ही मेस्सी ने बार्सिलोना को बराबरी दिला दी, जो मैच का निर्णायक स्कोर भी रहा। चेल्सी के खिलाफ मेस्सी के करियर का ये पहला गोल था। इस मैच से पहले मेस्सी ने चेल्सी के खिलाफ 8 मैच खेले और 29 बार गोल करने की कोशिश की लेकिन हर बार वो नाकाम रहे थे।