भोपाल। भोपाल के प्रीतिश चौधरी भारतीय जूनियर तीरंदाजी दल में चुने गए हैं। वे तीरंदाजी की राष्ट्रीय टीम में चुने जाने वाले भोपाल के पहले खिलाड़ी हैं। उनके साथ जबलपुर की मुस्कान किरार, यश्वी उपाध्याय के नाम भी सूची में हैं। यह टीम 2 से 9 मार्च तक बैंकॉक में आयोजित होने जा रहे एशिया कप स्टेज-1 और फिलिपींस में दो से आठ अप्रैल के बीच एशिया कप स्टेज-2 में हिस्सा लेगी। तीनों खिलाड़ियों का चयन कंपाउंड वर्ग में हुआ है। रिच पाल सिंह सलेरिया ने बताया कि नए तीरंदाजों को बड़े टूर्नामेंटों के लिए तैयार करने के उद्देश्य से भारत ने एशिया कप में अपनी जूनियर टीम भेजने का फैसला लिया है।