36.2 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025

ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर जीता खिताब

ऑकलैंड। आस्ट्रेलिया ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज के वर्षा बाधित फाइनल मैच में डकवर्थ-लुईस पद्धति से न्यूजीलैंड को 19 रन से मात देकर सीरीज़ पर कब्ज़़ा जमा लिया। एश्टन एगर (27/3) की गेंदबाजी और डार्सी शॉर्ट (50) की अर्धशतकीय पारी के दम पर आस्ट्रेलिया ने खिताब अपने नाम किया। आस्ट्रेलिया के एश्टन प्लेयर ऑफ द मैच और ग्लेन मैक्सवल को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 150 रन ही बनाए थे। बारिश के शुरू होने तक आस्ट्रेलिया ने केवल तीन विकेट के नुकसान पर 14.4 ओवर खेलते हुए 121 रन बना लिए थे। बारिश के कारण गीली हुई पिच के जल्द सूखने की कोई गुंजाइश न देखते हुए अंपायरों ने डकवर्थ लुइस प्रणाली के आधार पर आस्ट्रेलिया को 19 रनों से विजेता घोषित कर दिया। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे अधिक 43 रन बनाए। इसके अलावा, मार्टिन गप्टिल ने 21 और कोलिन मुनरो ने 29 रनों का योगदान दिया। इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। इस पारी में एश्टन के अलावा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाय ने दो-दो विकेट लिए वहीं बिली स्टेनलेक और मार्कस स्टोनिस को एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया को शॉर्ट और कप्तान डेविड वॉर्नर (25) ने 72 रनों की शानदार साझेदारी कर अच्छी शुरुआत दी। टीम ने 121 रन बनाए थे कि तभी बारिश शुरू हो गई और खेल को बीच में रोकना पड़ा। बारिश काफी देर तक होती रही। इसके बाद अंपायरों ने पिच के जल्द सूखने के आसार न देखते हुए आस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस प्रणाली के तहत 19 रनों से जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए इस पारी में ईश सोढ़ी, मिशेल सेंटनर और कोलिन मुनरो ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles