भोपाल। सीए इलेवन और एमएमजी ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर पहले गंगाधर स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। ओल्ड कैंपियन मैदान पर गुरुवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में सिक्का गंवाने के बाद पीएंडजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10/97 रन बनाए। जवाब में सीए इलेवन ने शिवम के 44 और अंकित के 22 रनों के सहारे 7.4 ओवर में आठ विकेट रहते जीत हासिल कर ली। शिवम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में बीयू ने 18.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाए। बीयू की ओर से शोएब ने 26 रन और जीतू ने 21 रन बनाए। जीत के लिए 108 रन बनाने उतरी एमएमजी की टीम ने 15.3 ओवर में दो विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। यूडी को मैन आॅफ द मैच दिया गया। सीनियर क्रिकेटर डॉ. निश्चल गुप्ता, बिटुआ ग्रुप के अध्यक्ष विकास शर्मा और राजेंद्र सिंह चौहान ने पुरस्कार वितरण किया।