35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता में भेल भोपाल जीता

भोपाल। भेल भोपाल की महिला टीम ने भोपाल कार्पोरेशन को आसानी से 19-7 से हराकर विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता के अन्तर्गत अपना पहला मुकाबला जीत लिया। पुरूष वर्ग के मुकाबलों में 36 रैपिड एक्शन फोर्स व भोपाल कार्पोरेशन ’ए’ ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की। प्रतियोगिता स्थानीय भेल खेल प्राधिकरण, बरखेडा के बास्केटबाल कोर्ट पर खेली जा रही है।
पूर्व महापौर व प्रदेश भाजपा मंत्री श्रीमती कृष्णा गौर ने भेल के महाप्रबंधक एमएस किनरा की अध्यक्षता में विधायक ट्रॉफी बास्केटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर नगर प्रशासक श्री आनन्द टोपो, जिला खेल अधिकारी जोस चाको, भेल खेल प्राधिकरण के प्रभारी अजय सक्सैना, भेल स्पोर्ट्स क्लब के पूर्व महासचिव जेएस पुरी, बीसीएलएल के डायरेक्टर केवल मिश्रा, एके सिंह, अंतराष्ट्रीय बास्केटबाल कोच मुख्त्यार सिंह, राकेश भदौरिया, गौतम मोरे विशेष रूप से उपस्थित थे। पूर्व में अतिथियों का स्वागत अंतरराष्ट्रीय खिलाडी उदय यादव, कुमेल अब्बास, अवतार सिंह, देवेन्द्र रावत, अतुल श्रीवास्तव, ए. सुरेश इत्यादि ने किया।
परिणाम-
महिला वर्ग-भेल भोपाल विवि भोपाल कार्पोरेशन 19-7
पुरूष वर्ग-36 रैपिड एक्शन फोर्स विवि भोपाल कार्पोरेशन ’बी’ 44-23
भोपाल कार्पोरेशन ’ए’ विवि साई भोपाल 58-37

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles