भोपाल। क्रॉसफिट और नेटलिंक द्वारा आयोजित ‘प्रथम दिलीप बिल्डकॉन एवं नेटलिंक कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट’ मंडीदीप के नेटलिंक मैदान पर आज शुरू हुआ। प्रतियोगिता 3 से 12 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच 50-50 ओवर के खेले जाएंगे। प्रत्येक मैच के आईसेक्ट मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कृत किया जाएगा। टूनामेंट में 10 टीमों को एंट्री दी गई। टीमों को दो पूल में बांटा गया है। यहां बायोमैट्रिक मशीन भी लगाए जाएगी। इसमें आधार कार्ड अनिवार्य होगा। इसके अलावा सेमीफाईनल से पहले यदि कोई टीम किसी खिलाड़ी को लेकर आपत्ति पर प्रोटेस्ट करती है, तो उस खिलाड़ी का वोन टेस्ट भोपाल फेक्चर हॉस्पिटल में कराया जावेगा। इसकी फीस रूपये 2000/- जमा करनी होगी। कट ऑफ डेट 1 सितंबर 2003 रहेगी।
टीमें इस प्रकार है:- 1. सेंट माइकल, 2. अंकुर क्रिकेट अकादमी, 3. एनसीसीसी, 4. मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी, 5. अरेरा क्रिकेट अकादमी, 6. उड़ान क्रिकेट अकादमी, 7. चाणक्य अकादमी, 8. आरसीसी, 9. रेल्वे यूथ क्लब, 10. महाकाल (कंबाइंड) टीम शामिल है।
विशेष पुरस्कार:-
(विजेता/उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, ट्रैकसूट एवं अन्य परुस्कार)
यह भी पुरस्कार दिए जाएंगे:-
1. मैन ऑफ द सीरीज। 5. सर्वश्रेष्ठ विकेट कीपर।
2. सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज। 6. सर्वश्रेष्ठ फील्डर।
3. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज। 7. अप कमिंग प्लेयर।
4. मैन ऑफ द मैच (प्रतिमैच) 8. अनुशासित टीम।
उद्देश्यः
यह टूर्नामेंट भोपाल के बच्चों को प्रोत्साहित करने और उन्हें वनडे (50 ओवर) मैचेस खिलवाने के लिए किया जा रहा है, ताकि ये प्रतिभाएं उभर सकें। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों को अच्छा प्लेटफार्म देना है। मंडीदीप में नेटलिंक के हरे-भरे मैदान पर खेल भावना से खेल सकें, फील्डिंग का स्तर सुधार सकें। यही हमारा उद्देश्य है। इसके लिए हमने एमपीसीए को पत्र के माध्यम से अवगत भी कराया है। हालांकि हमें अभी एमपीसीए से कोई जवाब नहीं मिला है। यह हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है। संभागीय क्रिकेट विवाद में होने के कारण समिति ने ऐसा सोचा है, कि यह खिलाड़ी अच्छे से अच्छा प्रदर्शन कर सके ओर अपने आप को सावित कर सके एवं एक दिवसीय खेलने से वंचित न रह जाये। चूंकि मामला कोर्ट में है। बीसीसीआई और एमपीसीए के वनडे फार्मेट में यह मैच कराये जायेगें। हम एमपीसीए से इस टूर्नामेन्ट को मान्यता मिले इसके लिये प्रयास करते रहेगें। हम बच्चों को अधिक से अधिक मैचेस खिलवाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य आगे भी इस तरह की प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देने का है। यदि बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में खेलने का अवसर मिलता रहेगा तो वे भविष्य में अंडर-16, अंडर-18, अंडर-19 आयु वर्ग में खेलकर अपने खेल का स्तर बढ़ा सकेंगे और भोपाल ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और देश का नाम भी रौशन कर सकेंगे।
दिलीप बिल्डकॉन के संचालक दिलीप सूर्यवंशी जी के सहयोग से यह टूर्नामेन्ट आयोजित किया जा रहा है, इस टूर्नामेन्ट को सफल बनाने और भव्य रूप देने में इनका पूर्ण सहयोग है। साथ ही इनका खेल के प्रति जो लगाव हैं। यह कही न कही भोपाल के बच्चों को खेल के प्रति जागरूक और उत्साहित करेगा। भोपाल शहर में कोई भी खेल हो हमेशा अपना सहयोग और आर्शीवाद देकर उन खेलो को और सभी प्रतियोगिताओं को बढ़ावा देते हैं और सफल बनाने में प्रयासरत् रहते है।
ए.एस. सिंहदेव स्पोटर्स प्रमोटर्स ग्रुप के चेयरमेन भोपाल के सभी खेलों को प्रमोट करते है, और अपनी रूचि दिखाते है, इसके साथ ही साल भर हर खेल को ओर भोपाल की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करते रहते है उनका सभी खेलो को और प्रतियोगिताओं को भव्य रूप देने में विशेष सहयोग बना रहता है। किसी भी खिलाड़ी को आगे बढ़ाने और प्रमोट करने, के लिए वे हर स्तर पर मदद करते हैं।
नेटलिंक के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने भोपाल कीे खेल प्रतिभाओं को मौका देने एवं तराशने के लिए पर्सनल लेबल पर हरा-भरा मैदान तैयार किया है, यह मैदान उन्होने सिर्फ 4 से 6 माह में तैयार करवाया है। जिससे भोपाल के बच्चे अपने खेल का स्तर सुधार सकें और भोपाल, मध्यप्रदेश ही नही ये बच्चे देश का भी नाम रोशन कर सकें। ऐसा इनका प्रयास है, सपना है, और आगे भी क्रिकेट को लेकर कई योजनाऐं तैयार कर रखी है। सिद्धार्थ चतुर्वेदी ‘‘संचालक आइसेक्ट यूनिवर्यसिटी‘‘ खेल को ऊँचाईयां देने ओर बच्चो के लिए लगातार प्रोत्साहन स्वरूप हर संभव सुविधाऐं देने और उत्साहवर्धन के लिए हमेशा तैयार रहते है। आपकी खेलों के प्रति रूचि भोपाल में खिलाड़ियों का गौरव और मान बढ़ाती है।