नई दिल्ली। आईपीएल 11 शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। फैन्स को इस लीग को लेकर काफी एक्साइटमेंट है।मुंबई में होने वाली ओपनिंग सेरेमनी में दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धौनी के अलावा और कोई अन्य कप्तान शामिल नहीं होंगे। इस बार आईपीएल में बहुत कुछ अलग देखने को मिलेगा। बात करें आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी की तो 7 अप्रैल को इस लीग की ओपनिंग सेरेमी होगी। इस साल ओपनिग सेरेमनी में बॉलीवुड के स्टार्स ऋतिक रोशन और प्रभुदेवा अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इन दोनों स्टार्स के साथ-साथ वरुण धवन, परिणीति चोपड़ा और जैकलीन फर्नांडिस भी परफॉर्म करेंगे।
शाम 6 बजे से ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा। ये सेरेमनी लगबग डेढ़ घंटे तक चलेगी और टॉस होने से ठीक 15 मिनट पहले यानी शाम 7 बजकर 15 मिनट पर खत्म हो जाएगी। ओपनिंग सेरेमनी के बाद मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा।
बता दें कि इससे पहले 6 अप्रैल को ओपनिंग सेरेमनी होने वाली थी, लेकिन फिर बीसीसीआई के सीईओ की दखल के बाद इसे 7 अप्रैल को करवाने पर सहमति बनी। आईपीएल के ओपनिंग सेरेमनी के लिए पहले 50 करोड़ का बजट तैयार किया गया था, लेकिन प्रशासकों के समिति ने इसे कम करके 30 करोड़ कर दिया था। हालांकि इसके बाद संचालन परिषद ने अब 18 करोड़ रूपए में इसका आयोजन करने का फैसला किया।