26.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

मध्यप्रदेश राज्य वॉटरपोलो टीम ने महाराष्ट्र को हराकर स्वर्ण पदक जीता

भोपाल। अखिल भारतीय सिविल सेवा तैराकी प्रतियोगिता वर्ष 2017-18 का आयोजन, महाराष्ट्र सरकार द्वारा केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा बोर्ड नई दिल्ली के सहयोग से 29 से 31 मार्च तक शिव छत्रपति स्पोर्ट कॉम्पलेक्स, बालेवाड़ी, पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित की गई । उक्त प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश सिविल सर्विसेज तैराकी टीम के 19 सदस्यीय दल ने सुधीर नेमा की कप्तानी में म.प्र. राज्य का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण, रजत, कांस्य सहित कुल 12 पदक मध्यप्रदेश राज्य को दिलाये । उल्लेखनीय है कि म.प्र. वाटरपोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए वाटरपोलो की चैम्पियनशिप जीत ली । पदक विजेता खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार हैं:-
डॉ. विक्रम बाथम 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – रजत पदक
मनोज बाथम 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – कांस्य पदक
मनोज करैया 50 मीटर बटर फ्लाई – कांस्य पदक
बबीता चौरे 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – रजत पदक, 50 मीटर बेक स्ट्रोक – रजत पदक
समीर हरदास हाईबोर्ड डाइविंग एवं स्प्रिंग बोर्ड – दो कांस्य पदक
संहिता हरदास हाईबोर्ड डाइविंग एवं स्प्रिंग बोर्ड – दो स्वर्ण पदक
सुधीर नेमा 50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक – स्वर्ण पदक
संजय मेवारी 50 मीटर बेक स्ट्रोक – कांस्य पदक
मध्यप्रदेश राज्य वॉटरपोलो टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक जीत चैम्पियनशिप पर कब्जा कर वॉटरपोलो का खिताब जीत लिया । उसने फाइनल मुकाबले में आर.एस.बी. कोलकाता को 7-4 से हराया । सेमीफाइनल मैच में केरल को 6-3 से एवं क्वार्टर फाइनल में महाराष्ट्र को 5-0 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया । खास बात यह रही कि स्पर्धा में मध्यप्रदेश की टीम ने अपने सभी मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की । टीम के सदस्य इस प्रकार हैं:- सुधीर नेमा (कप्तान), सुरेश सिंह, मनोज बाथम, योगेन्द्र सिंह राठौर, डॉ. के.सी. रायकवार, डॉ. विक्रम बाथम, मयंक दीक्षित, कुलदीप सिंह कीर, आनन्द पाठक, मनोज करैया, उमाशंकर व्यास, संजय मेवारी, सत्यनारायण मालवीय, अमोल भौरे । मध्यप्रदेश तैराकी टीम ने शानदार प्रदर्शन कर प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक, 5 कांस्य पदक कुल 12 पदक प्राप्त कर मध्यप्रदेश राज्य को गौरवान्वित किया । टीम के मैनेजर एवं कोच श्री हरीश शुक्ला रहे ।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles