19.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

एलएनसीटी में खेल अधिकारी जोस चाको और सीजे जॉयसन का सम्मान

भोपाल। एलएनसीटी द्वारा आयोजित प्लानेट स्पोट्र्स का भव्य समारोह एलएनसीटी एक्सीलेंस के वातानुकूलित सभागार में सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी जोस चाको, सीजे जॉयसन उपाध्यक्ष ड्रॉप रोबॉल मप्र, श्वेता चौकसे अध्यक्ष म प्र महिला फुटबॉल संघ ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर संस्था द्वारा खेलों के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य एवं सहयोग के लिए खेल अधिकारी चाको और जॉयसन को सम्मानित किया गया। खेल अधिकारी चाको ने कहा कि इस ब्रांड कॉलेज एलएनसीटी में आकर खुशी हुई। क्रिकेट में पटेल कॉलेज को प्रथम, एलएनसीटी द्वतीय, बेस्ट बॉलर राहुल आनंद एलएनसीटी, सौरभ चौहान पटेल कॉलेज, बेस्ट ऑलराउंडर सौमिल निगम एलएनसीटी, कबड्डी में भाभा कॉलेज प्रथम और एलएनसीटी द्वतीय रहा। दीपेश साहू एलएनसीटी बेस्ट रेडर, विजय सिंह झा एलएनसीटी बेस्ट डिफेंडर और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट गौरव कुमार भाभा कॉलेज रहे। वॉलीबॉल में मेनिट प्रथम, एलएनसीटी द्वतीय रहा। इसमें बेस्ट डिफेंडर समप्रीत बघेल, बेस्ट अटेकर अभिषेक एलएनसीटी एवं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रवि मेनिट रहे। महिला वर्ग में बेस्ट डिफेंडर रितु धुर्वे एलएनसीटी, बेस्ट अटेकर अंकिता सिंह मेनिट, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट प्रियांशी मुकाती मेनिट रही। बास्केटबॉल में बेस्ट शूटर अपूर्व सिंह एलएनसीटी, बेस्ट डिफेंडर एनिड मार्टिन बीएसएसएस एवं प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट वैभव एलएनसीटी रहे। ड्रॉप रोबॉल में आल इंडिया विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप में मेडल प्राप्त खिलाड़ी आशिता राय, दीपाली गौर, स्वीटी चौरिसिया, अंकिता जैन, उत्कर्ष अग्रवाल, शांतनु पांडे, भास्कर मेडी, पुलकित चौहान को एवं सिंगल में प्रथम प्रियांशु मालवीय बुधनी, द्वितीय अमन बतरा बुधनी को पृरस्कत किया गया। खिलाडिय़ों को ट्रॉफी मोमेंटो टीशर्ट आदि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. अशोक राय ओएसडी, डॉ. मीतू सिंह, डॉ. अमित बोध उपाध्याय, डॉ.वीके साहू प्राचार्य एलएनसीटीई, डॉ. सुनील सिंह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles