भोपाल। क्रॉसफिट और नेटलिंक द्वारा आयोजित ‘प्रथम दिलीप बिल्डकॉन एवं नेटलिंक कप अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट’ में अनुराग यादव (पांच विकेट) के पंजे की मदद से रेलवे क्रिकेट अकादमी ने आरसीसी पर एकतरफा जीत दर्ज की है। मंडीदीप स्थित मैदान पर रेलवे ने पहले तो आरसीसी को 31.1 ओवर में 92 रन के मामूली रन पर रोक दिया और उसके बाद जीत के लिए जरूरी रन 22वें ओवर में दो विकेट खोकर बना डाले। उसकी ओर से निखिल वर्मा ने 40 रन और अक्षत सक्सेना ने 27 रनों की पारियां खेलीं। आरसीसी के बल्लेबाज विशाल सोनी (53) और अक्षत वाजपेयी (49) ने भी सराहनीय बल्लेबाजी की। गेंदबाजी करते हुये रेल्वे के अनुराग यादव ने 5 विकेट झटके। अनुराग यादव को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें एमपीसीए के शरद कनमड़ीकर, दिलीप मसंद, मप्र के एलिट पैनल अंपायर इकबाल सिद्धिकी और नेटलिंक के सीईओ अनुराग श्रीवास्तव ने पुरस्कृत किया।