भोपाल। एनसीसीसी ने आईपीसी को आठ विकेट तथा अरेरा अकादमी ने सेंट माइकल को छह विकेट से हराकर 13वीं सेंट माइकल क्रिकेट लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बाबे आली मैदान पर पहले सेमीफाइनल में सेंट माइकल ने 144 रन बनाए। इसमें इसमें सलमान बेग ने 46, और अतुल कुशवाह ने 20 रनों का योगदान दिया। अरेरा की तरफ से अश्विन दास और कुलदीप सिंह ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में अरेरा अकादमी ने जरूरी रन चार विकेट पर बना लिए। इसमें आदित्य उपाध्याय ने 80 रनों की पारी खेली। जबकि दिव्यांश यादव ने 21 रनों का योगदान दिया। दूसरे सेमीफाइनल में आईपीसी ने 153 रन बनाए। इसमें जेपी यादव ने 37 तथा संजोग सिंह ने 26 रनों की पारी खेली। समय श्रीवास्तव ने 3 विकेट लिए। जवाब में एनसीसीसी ने जरूरी रन दो विकेट पर बना लिए। इसमें मोहित झाबा ने 52 तथा जय देवनानी ने 42 रनों की पारी खेली। आदित्य और समय मैन आफ द मैच चुने गए। उन्हें सीनियर क्रिकेटर उमर अलीम, एसपी मनु व्यास, असमत सिद्दिकी और स्मित मेहता ने पुरस्कृत किया। बाबे आली मैदान पर मैच के बाद मैन आफ द मैच अवाॅर्ड लेते अरेरा के बल्लेबाज आदित्य उपाध्याय। उन्होंने 80 रनाें की पारी खेली।