35.3 C
New Delhi
Thursday, May 15, 2025

आलोक शर्मा ने महापौर ट्रॉफी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया

भोपाल। महापौर आलोक शर्मा ने विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह की मौजूदगी में शिवाजी नगर स्थित अंकुर खेल मैदान में आयोजित मध्यप्रदेश के टेनिस बाल क्रिकेट चैम्पियनशिप महापौर ट्रॉफी टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।
इस मौके पर महापौर आलोक शर्मा ने खेल एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का उल्लेख करते हुये कहा कि नगर निगम द्वारा खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत ऐतिहासिक टेनिस वाल क्रिकेट चैम्पियनशिप महापौर ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल होने वाले प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उन्हें शुभकामनायें दी। यह टूर्नामेंट 7 मई 2018 तक चलेगा जिसमें मध्यप्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की टीमें भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता के विजेता टीम को 5 लाख रूपये, उप विजेता टीम को 2 लाख 50 हजार रूपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 1 लाख रूपये व ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान पुरस्कृत किया जायेगा। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर आयोजन समिति के संयोजक एवं पार्षद प्रदीप मोनू गोहल, सत्यप्रकाश अग्रवाल, उपायुक्त हरीश गुप्ता, प्रभारी खेल प्रकोष्ठ श्री कमर शाकिब सहित पार्षदगण व अन्य पदाधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles