15.1 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

‘बी’ डिवीजन बालक वर्ग में कर्नाटक और बिहार एवं बालिका वर्ग में आन्ध्र प्रदेश और हाॅकी बिहार फायनल में

भोपाल। राजधानी में खेली जा रही 8वीं जूनियर राष्ट्रीय हाॅकी प्रतियोगिता के ‘बी’ डिवीजन बालक वर्ग में कर्नाटक और बिहार तथा बालिका वर्ग में हाॅकी आन्ध्र प्रदेश और हाॅकी बिहार की टीमें फायनल में पहुंची। बालिका वर्ग में खेले गए सेमी फायनल मुकाबलों में हाॅकी आन्ध्र प्रदेश ने केरला हाॅकी को 1-0 से और हाॅकी बिहार ने हाॅकी राजस्थान को 2-0 से तथा बालक वर्ग में हाॅकी कर्नाटक ने हाॅकी कुर्ग को 8-2 से तथा हाॅकी बिहार ने आन्ध्रा हाॅकी एसोसिएशन को 6-0 से हराकर फायनल में जगह बनाई।
‘ए’ डिवीजन के बालिका वर्ग में आज खेले गये कश्मकश मुकाबले में मध्य प्रदेश हाॅकी अकादमी ने हाॅकी चण्डीगढ़ को 2-1 से हराकर अपनी जीत का क्रम जारी रखा। मैच के 39वें मिनिट में अकादमी टीम की कप्तान उपासना सिंह ने पेनाॅल्टी स्ट्रोक से टीम के लिए पहला गोल किया। जबकि 66वें मिनिट में सरिता देवी ने पेनाॅल्टी कार्नर से दूसरा गोल मारकर टीम को 2-1 से जीत दिलायी। मैच के 25वें मिनिट में चण्डीगढ़ टीम की कप्तान अमृतपाल कौर ने अपनी टीम के लिए एकमात्र गोल किया।
चैम्पियनशिप के अंतर्गत आज खेले गए बालिका वर्ग के अन्य मुकाबलों में हाॅकी झारखण्ड ने हाॅकी भोपाल को 16-0 से, हाॅकी हरियाणा ने हाॅकी कर्नाटक को 11-0 से, हाॅकी मिजोरम ने हाॅकी उत्तराखण्ड को 6-1 से, छत्तीसगढ़ हाॅकी ने हाॅकी यूनिट आॅफ तमिलनाडु को 2-1 से, हाॅकी हिम ने हाॅकी कुर्ग को 5-0 से, दिल्ली हाॅकी ने मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन लिमिटेड को 2-0 से तथा हाॅकी पंजाब ने हाॅकी महाराष्ट्र को 6-4 से शिकस्त दी।
‘ए’ डिवीजन बालक वर्ग दिल्ली हाॅकी ने भोपाल हाॅकी को 4-0 से, हाॅकी पंजाब ने मुम्बई हाॅकी एसोसिएशन लिमिटेड को 5-0 से, पंजाब एण्ड सिंध बैंक ने हाॅकी हिमाचल को 5-2 से, हाॅकी झारखण्ड ने स्टील प्लांट स्पोट्र्स बोर्ड को 4-3 से, म.प्र. हाॅकी अकादमी ने छत्तीसगढ़ हाॅकी को 8-1 से, सर्विस स्पोट्र्स कंट्रोल बोर्ड ने मणीपुर हाॅकी को 4-1 से, हाॅकी ओडिशा ने हाॅकी चण्डीगढ़ को 3-1 से तथा स्पोट्र्स अथाॅरिटी आॅफ इंडिया (साई) ने यूनिट आॅफ तमिलनाडु को 5-1 से परास्त किया।
आज के मैच
प्रतियोगिता के अंतर्गत शनिवार 28 अप्रैल को ‘बी’ डिवीजन के बालक एवं बालिका वर्ग के हार्ड लाईन एवं फायनल मुकाबले ऐशबाग हाॅकी स्टेडियम पर प्रातः 7.30 बजे से खेले जायेगें। ‘ए’ डिवीजन बालिका वर्ग में प्रातः 6.00 बजे ऐशबाग स्टेडियम एवं मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम पर 1-1 मैच, तथा साई स्थित हाॅकी मैदान पर 2 मैच खेले जायेगें। जबकि बालक वर्ग में अपरांह 3.00 बजे से ऐशबाग स्टेडियम पर 3 और साई स्थित हाॅकी मैदान एवं मेजर ध्यानचंद हाॅकी स्टेडियम पर 2-2 मुकाबले खेले जायेगें।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles