19.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

भोपाल-ग्वालियर कनमडीकर ट्रॉफी में बने संयुक्त विजेता

भोपाल। भोपाल और ग्वालियर एडब्ल्यू कनमडीकर ट्रॉफी अंडर-14 अंतर संभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट में संयुक्त विजेता बने। वैसे भोपाल जीत के करीब था, लेकिन ग्वालियर के अभि गोस्वामी (107* रन और चार विकेट) के दोहरे प्रदर्शन ने भोपाल को ट्राॅफी साझा करने पर विवश कर दिया। फाइनल मुकाबला टाई पर समाप्त हुआ।
एमराल्ड हाइट्स में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के तीसरे और अंतिम दिन ग्वालियर को जीत के लिए 163 रनों की दरकार थी। जबकि भोपाल को उसके दस विकेट गिराने थे। लेकिन ग्वालियर 162 पर आउट हो गई। इससे पहले भोपाल टीम दूसरी पारी में 5/82 रनों के स्कोर से दिन की शुरुआत करते हुए मात्र 98 रन पर ढेर हो गई। शनिवार के नाबाद बल्लेबाज तनिष्क यादव भी अपने निजी स्कोर में दो रनों का इजाफा कर सके। उनके अलावा ओजस ने 16 रन बनाए। शेष बल्लेबाज 10 के आंकड़े को पार नहीं कर सके। ऋषि और अभि गोस्वामी ने चार-चार विकेट झटके। दूसरी पारी में ग्वालियर संभाग के लिए अभि गोस्वामी ने नाबाद 107 रनों पारी खेली। एक समय ग्वालियर को सात रनों की आवश्यकता थी और उसके पास दो विकेट शेष थे। लेकिन गोस्वामी एक छोर पर खड़े रहे। दूसरी ओर से दोनों विकेट गिर गए। हर्ष सेन ने चार विकेट चटकाए। जबकि लोहिताक्ष नेमा और प्रारब्ध मिश्रा ने तीन-तीन सफलताएं अर्जित कीं। मुकाबले के बाद एडब्ल्यू कनमडीकर की पुत्र बधु सुफला कनमडीकर ने एमपीसीए के ज्वाइंट सेक्रेटरी की मौजूदगी में दोनों टीमों के कप्तानों को ट्रॉफी प्रदान की।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles