नई दिल्ली। आईपीएल टूर्नामेंट का 32वां मैच दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार (2 मई, 2018) को राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां दिल्ली की कोशिश घरेलू मैदान का फायदा उठाकर प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने की होगी वहीं पिछला मैच हारी राजस्थान भी जीत की लय में वापस लौटना चाहेगी। हालांकि आंकड़ों के हिसाब दोनों टीमों के लिए आईपीएल-11 का सीजन बहुत अच्छा नहीं रहा। अभी तक के सफर में दोनों टीमों प्लेऑफ के लिए जूझती हुई नजर आ रही हैं।
अभी दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 8 मैच खेल चुकी दिल्ली अभी महज दो मैच जीत सकी है जबकि 6 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। टीम का कप्तान बदलने पर भी कोई खास फायदा होता नजर नहीं आ रहा है। दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स के लिए भी दिल्ली के खिलाफ जीतना बहुत जरूरी है। आरआर भी आठ मैचों में अभी तक कुल तीन मैच जीत सकी है जबकि पांच मैचों में उसे हार का मुंह देखना है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच करो या मरो का होने वाला है। अभी दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। 8 मैच खेल चुकी दिल्ली अभी महज दो मैच जीत सकी है जबकि 6 मैचों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है।