भोपाल। प्रतिभावान तैराक नीनाद जैन ने जिला तैराकी प्रतियोगिता में सात स्वर्ण पदक जीते हैं। उनके अलावा अश्लेषा सप्रे ने छह स्वर्ण पदक जीते। तनमय शिंदे, इशिता परिहार, अंकिता रावत, आदित्य प्रताप सिंह, महक मनवारे, कार्तिके गुप्ता ने पांच-पांच सुनहरे तमगे अपने नाम किए। साथ ही मना त्यागी, सानिध्य चौकसे, प्रखर परमार, निमिशा भट्टाचार्य, जज्वल नारद और अनमोल अभिनंदन श्रीवास्तव ने चार-चार पीले पदकों पर कब्जा जमाया। प्रकाश तरण पुष्कर के तरणताल में आयोजित प्रतियोगिता पांच आयु समूहों में हुई। इसका उद्घाटन विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह, मप्र ओलिंपिक संघ के उपाध्यक्ष बीडी शर्मा, गोटेगांव के विधायक डॉ. कैलाश जाटव ने किया। इस दौरान मध्यप्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष पीयूष शर्मा, भोपाल तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, सचिव रामकुमार खिलरानी अौर निधि मिश्रा ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।
अन्य स्वर्ण विजेता
वरूण कुमार 03, आर्यन गणेश 2, सौम्या वर्मा 3, आदित्य खरे 2, प्रांशुल शाक्या 2, शौर्य दुबे 2, सौम्या दुबे 2, स्वयं ताकलकर 1, अभिनव चतुर्वेदी 1, लावण्य 2, आरूषि सारट्य 1, ईशान बडोलिया 1, मान्या राजपूत 1, आर्या जौहरी 2, मैत्री गुप्ता 2, अभिनव सिंह राजपूत 3, जया पटेल 1, सिद्धार्थ कॉक 1.