कोलकाता। शुभमन गिल (नाबाद 57) और कप्तान दिनेश कार्तिक (नाबाद 45) की शानदार पारियों के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल-11 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराकर उसका विजयी रथ रोक दिया है। चेन्नई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता ने 17.4 ओवर में चार विकेट पर 180 रन बनाकर आसान जीत हासिल की। गिल ने अपना पहला आईपीएल टी-20 अर्धशतक बनाते हुए अपनी टीम को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गिल ने केवल 36 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 57 रन बनाए। कार्तिक ने 18 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगते हुए नाबाद 45 रन बनाए। नारायण अपने हरफनमौला प्रदर्शन से मैन ऑफ द मैच बने। ——————- सुनील नारायण ने मात्र 20 गेंदों पर 32 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। नारायण ने चार ओवर में 20 रन पर दो विकेट लेकर मैच विजयी हरफनमौला प्रदर्शन किया। क्रिस लिन 12 और रिंकू सिंह 16 रन ही बना सके। रोबिन उथप्पा ने छह रन बनाए। इससे पहले चेन्नई के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने केवल 25 गेंदों में एक चौका और चार छक्के उड़ाते 43 रन ठोके और टीम को पांच विकेट पर 177 रन तक पहुंचाया। ओपनर शेन वाटसन ने अपनी फॉर्म बरकरार रखते हुए 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। फाफ डू प्लेसिस ने 15 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। सुरेश रैना ने ने 26 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 31, अंबाटी रायुडू ने 17 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 21 रन और रवींद्र जडेजा ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए। लेग स्पिनर पीयूष चावला ने 35 रन पर दो विकेट, सुनील नारायण ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट और कुलदीप यादव ने 34 रन पर एक विकेट लिया।