14.1 C
New Delhi
Thursday, November 28, 2024

IPL2018: मुंबई इंडियंस ने कोलकाता को 13 रनों से हराया

मुंबई। हार्दिक पांड्या (नाबाद 35 रन, दो विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने अपने घर वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के 37 वें मैच में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को 13 रनों से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 181 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर कोलकाता को 2० ओवर में छह विकेट पर 168 रनों पर रोक दिया। कोलकाता के लिए रॉबिन उथप्पा ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। मुंबई की 1० मैचों में यह चौथी जीत है जबकि कोलकाता को 1० मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है। इस जीत की बदौलत मुंबई ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है। मुंबई के लिए हार्दिक ने दो और मिशेल मैक्लेघनन, जसप्रीत बुमराह, मयंक मार्कंडेय और क्रूणाल पांड्या ने एक-एक विकेट हासिल किए। इससे पहले बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव के एक और अर्धशतक की मदद से एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा मुंबई इंडियंस आईपीएल मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ चार विकेट पर 181 रन तक ही पहुंचाया। सूर्यकुमार (39 गेंदों पर 59 रन, सात चौके, दो छक्के) और इविन लुईस (28 गेंदों पर 43 रन) ने मुंबई को अपेक्षित शुरुआत दिलायी और पहले विकेट के लिये 56 गेंदों पर 91 रन जोड़े। इससे लग रहा था कि मुंबई 200 रन के करीब पहुंचने में सफल रहेगा लेकिन अंतिम दस ओवरों में वह 86 रन ही बना पाया। निचले क्रम में हार्दिक पांड्या (20 गेंदों पर नाबाद 35) का योगदान अहम रहा, लेकिन वह भी तेज गेंदबाजों पर शाट लगाने के लिये संघर्ष करते हुए दिखे। केकेआर की तरफ से आंद्रे रसेल और सुनील नारायण ने दो-दो विकेट लिये। लुइस और सूर्यकुमार ने जिस तरह से अपनी पारियां आगे बढ़ायी उससे लग रहा था कि जैसे उनके बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ मची है।
मारकंडे पर हार्दिक को आया गुस्सा
मुंबई इंडियंस के उभरते हुए स्पिनर मयंक मारकंडे से मैच के दौरान एक बड़ी गलती हो गई जो बाद में टीम को काफी महंगी भी पड़ी। दरअसल कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी के छठे ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने मिड ऑन पर हवा में शॉट खेला जो सीधा मारकंडे के पास गया। लेकिन इस बेहद आसान कैच को उन्होंने ड्रॉप कर दिया। कैच ड्रॉप होते ही हार्दिक मारकंडे की तरफ तेज गुस्से में देखकर कुछ बोले और फिर आगे बढ़ गए। हार्दिक का गुस्सा जायज भी था क्योंकि इतने आसान कैच को छोड़ने का उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा। जब मारकंडे ने कैच ड्रॉप किया तो उथप्पा उस समय सिर्फ 4 रन पर थे, लेकिन जीवनदान मिलने के बाद आगे चलकर उन्होंने 54 रन की शानदार पारी खेली। हालांकि उथप्पा बाद में आउट हो गए और मुंबई इंडियंस ने मैच अपने पक्ष में कर लिया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles