भोपाल की अदिति श्रीवास्तव, इन्दौर की अदिति बजाज और वर्षिता जैन क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहीं
भोपाल। मप्र की युवा शतरंज स्टार नित्यता जैन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मप्र राज्य महिला शतरंज खिताब जीत लिया है। यह उनका लगातार चौथा खिताब है। वह चार साल से स्टेट चैंपियन हैं। इसमें भोपाल की अदिति श्रीवास्तव दूसरे और इंदौर की अदिति बजाज तीसरे स्थान पर रहीं। मप्र शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में अकेडमी आफ चेज एजुकेशन भोपाल द्वारा अंकुर मैदान परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में नित्यता ने सर्वाधित साढ़े पांच अंक अर्जित किए। जबकि 4-4 अंकों के साथ अदिति श्रीवास्तव और अदिति बजाज क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। इंदौर की ही वर्षिता जैन चौथे स्थान पर आईं। यह सभी खिलाड़ी आठ नवंबर से पटना में आयोजित राष्ट्रीय महिला शतरंज प्रतियोगिता में मप्र का प्रतिनिधित्व करेंगे। सभी विजेताओं को मप्र शतरंज संघ के सचिव कपिल सक्सेना ने पुरस्कृत किया।