मैड्रिड। वर्ल्ड नम्बर-1 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए मैड्रिड ओपन में 34 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा दिया है। राफेल नडाल ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेटीना के डिएगो स्क्वार्ट्जमैन को हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया। स्पेन के 31 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी नडाल ने डिएगो को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से मात दी। उनका सामना अब क्वार्टर फाइनल में आॅस्ट्रिया के डिएगो थीम से होगा। इस मैच में जीत के साथ ही नडाल ने जॉन मैकेनरो के 34 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया। अमेरिका के खिलाड़ी मैकेनरो ने इस कोर्ट पर लगातार 49 सेट्स जीते थे। स्पेनिश खिलाड़ी नडाल ने बार्सिलोना, मोंटे कार्लो और पिछले साल फ्रेंच ओपन जीतकर इस कोर्ट पर लगातार 50 सेट्स जीते और जॉन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नडाल का लक्ष्य अब छठा मैड्रिड ओपन खिताब हासिल करना है।