33.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ

भोपाल। स्थानीय अंकुर मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी की अंडर -14 क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई । प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अथिति श्रीमान जोस चाको ज़िला खेल अधिकारी ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर संजय मेहरोत्रा की अध्यक्षता में श्रीमान मोहन चतुर्वेदी व श्रीमान शान्ति कुमार जैन वरिष्ठ क्रिकेटर की उपस्थिति मैं किया ।
आज का प्रतियोगिता के दो मैच खेले गए :-पहला मेच -एस टी -10 विरुद्ध वी के -18 खेला गया ,टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वी के -18 ने 125/9 रन बनाए आदेश ने 39 व तेजस ने 29 रन बनाए ,गेंदबाज़ी करते हुए एस टी -10 की ओर से अक्षत मीना ने 3 व हर्षित पांडेय ने 2 विकेट लिए ।
जवाबी पारी खेलते हुए एस टी -10 की टीम 76/10 रन ही 19.3 ओवर में बना सकी ,अक्षत मीना ने 12* व प्रतीक परोलिया ने 10 रन बनाए ,वी के -18 की ओर से राहुल अब्राहम ने 3 विकेट व कुमारी मर्ज़िया खान ने 2 विकेट लिए ,इस प्रकार वी के -18 टीम 49 रन से विजयी हुई ।राहुल अब्राहम को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
(२) दूसरा मेच :-एम एस डी -7 विरुद्ध युवी -12 :- टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए एम एस डी -7 ने यश अयर के 19 व सचिन के 13 रनो की मदद से 99/9 रन बनाए ,युवी -12 की ओर से पुनीत साधवानी ने 3 विकेट जबकि सृजन ने 2 व देविक एवं सचिन ने 1-1 विकेट लिए | जवाबी पारी खेलते हुए पार्थ जैन 23 कौशल सिंह 20* व सृजन 20* ने 100/9 रन 19.2 ओवर में बना लिए ।दोहरे प्रदर्शन के लिए सृजन जुनेजा का मैन ऑफ़ द मैच चुना गया
आज के मैच :-(१)एस टी -10 विरुद्ध युवी -12 प्रातः 7-30
(२) एम एस डी -7 विरुद्ध वी के 18 दोपहर 12 बजे

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles