भोपाल। तेंडुलकर इलेवन और कोहली एकादश ने मयंक अकादमी के इंटर हाउस क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीत लिए हैं। अंकुर मैदान पर गुरुवार को तेंडुलकर इलेवन ने पहले तो 8/154 रन बनाए। इसमें अक्षत मीना ने 46 रनों की नाबाद पारी खेली। शिवम् तिवारी ने 27 रन बनाए। सचिन तिवारी ने तीन सफलताएं हासिल की। जबकि कौशल सिंह और सृजन जुनेजा के खाते में एक-एक सफलता आई। जवाब में यूवी के बल्लेबाज 8/110 रन ही बना सके। पार्थ जैन ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। अक्षत मीना, प्रतीक परोलिया और शिवम तिवारी को दो-दो विकेट मिले। अक्षत मीना को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मुकाबले में कोहली एकादश ने 8/159 रन बनाए । उसकी ओर से रोहित अग्रवाल ने 62 और आदेश जैन ने 22 रन बनाए। सक्षम श्रोती ने तीन विकेट चटकाए। सचिन गौर को दो सफलताएं मिली। जवाब में धोनी इलेवन 14.4 ओवर में 10/77 रन ही बना सकी । यशराज सोलंकी ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। कोहली एकादश के लिए मर्जिया खान ने हैट्रिक सहित चार विकेट लिए। राहुल मरावि को तीन सफलताएं मिलीं। मर्जिया खान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अकादमी के कोच सुमित तनेजा, केडी गुप्ता और प्रदीप दुबे ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।