35.6 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025

अरेरा प्रीमियर लीग : जयहिंद हाउस आठ विकेट से जीता

भोपाल। कप्तान अदम्य पचौरी (97*) की अर्धशतकीय पारी की मदद से जय हिंद हाउस ने यहां खेली जा रही अरेरा प्रीमियर लीग के अंडर-14 के दूसरे चरण में नमो हाउस को आठ विकेट से हराया। ओल्ड कैंपियन मैदान पर नमो हाउस ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट 214 रन बनाए। उसकी ओर से सलामी बल्लेबाज आदित्य परमार ने 109 रनों की शतकीय पारी खेली। जबकि कप्तान अमित सिंह ने 44 रन बनाए। मयंक यादव ने दो विकेट चटकाए। जवाब में जयहिंद क्लब ने 25.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्तान अदम्य पचौरी के अलावा आशुतोष गिरी ने नाबाद 79 रन की पारी खेली। आदित्य परमार को एकलौती सफलता मिली। अदम्य पचौरी और आदित्य परमार को संयुक्त मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें सीनियर क्रिकेटर पीएन शर्मा अौर अरेरा क्रिकेट अकादमी के चीफ कोच सुरेश चेनानी ने पुरस्कृत किया।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles