20.1 C
New Delhi
Monday, November 25, 2024

राज्य स्तरीय ड्रॉप रोबॉल बालक वर्ग में फिर सीहोर चैंपियन

भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित सातवीं राज्य स्तरीय सीनियर ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप में बालक वर्ग में एक बार फिर सीहोर जिले ने सभी 16 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीता। दूसरे स्थान पर रायसेन और तीसरे स्थान पर नरसिंहपुर रहा। पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त गौ संवर्धन बोर्ड उपाध्यक्ष संतोष जोशी ने पुरस्कार वितरण किया। सचिव, मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ पंकज जैन, सचिव होशंगाबाद सतीश बिल्लोरे, अध्यक्ष सीहोर ड्रॉप सत्येंद्र सिंह सिवाच, एवं स्पर्धा सचिव विष्णुकांत सहाय विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सिंगल्स, डबल्स एवं ट्रिपल सहित मिक्स्ड डबल मुकाबलों में सीहोर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बुधनी के खिलाडिय़ों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए। इनमें कनिष्क सरकार, विकास सिंह, मनीष मालवीय, लवली सिंह सिवाच, प्रियांश मालवीय, विशाल, अमन बत्रा, नमन गुप्ता आदि ने शानदार प्रदर्शन किया। बालक सिंगल्स मुकाबलों में सीहोर प्रथम, जबलपुर द्वितीय एवं सिलवानी तथा नरसिंहपुर तृतीय रहे। वहीं, डबल्स मुकाबलों में सीहोर प्रथम, ग्वालियर द्वितीय, एलएनसीटी एवं होशंगाबाद तृतीय रहे। ट्रिपल मुकाबलों में भी सीहोर प्रथम, रायसेन दूसरे एवं नरसिंहपुर तथा होशंगाबाद तृतीय रहे। मिक्स डबल में सीहोर प्रथम, रायसेन द्वितीय, शाहगंज तथा जबलपुर तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शांतनु पांडे, रुकमणी भिलाला, यशोदा साहू, सनी आगरिया इंदौर, जयराज बर्मन जबलपुर, प्रतीक तिवारी, शिवम मेहरा, जेनब खान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंकज श्रीवास्तव इंदौर, विवेक शर्मा नरसिंहपुर, अमित रोहर सिलवानी, राहुल होशंगाबाद, दीपक जबलपुर, धर्मेंद्र चौबे, महेश सोधिया, पलक जैन उज्जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles