एशियन गेम्स के लिए जूडो खिलाड़ियों़ का नेशनल कैम्प आयोजित
भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य जूडो अकादमी के खिलाड़ी यश प्रधान का चयन हरियाणा के रोहतक में 25 मई से 10 जून, 2018 तक आयोजित राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर के लिए हुआ है। नेशनल कैम्प के माध्यम से जकार्ता में 18 अगस्त से 2 सितम्बर, 2018 तक होने जा रहे एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम तैयार की जाएगी। नेशनल कैम्प में पूरे देश से 28 पुरूष एवं 28 महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं और जिसमें मध्य प्रदेश से चयनित होने वाले जूडो अकादमी के खिलाड़ी यश प्रधान एक मात्र खिलाड़ी है। इस राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में दस जून को एशियन गेम्स के लिए ट्रायल आयोजित की गई है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश राज्य जूडो अकादमी के खिलाड़ी यश प्रधान ने जम्मू में आयोजित राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में रजत पदक अर्जित कर प्रदेश को गौरवान्वित किया। यश प्रधान विगत पाँच वर्षों से जूडो अकादमी की मुख्य प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय कोच सुश्री कमला रावत के मार्गदर्शन में जूडो खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।