भोपाल। लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी के खेल मैदान पर प्रथम डॉ. अब्दुल कलाम कप राष्ट्रीय शॉर्ट पिच क्रिकेट चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के फाइनल में पंजाब ने महाराष्ट्र को एवं महिलाओं के फाइनल में छत्तीसगढ़ ने मेजबान मध्य प्रदेश को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। पुरुष फाइनल मुकाबले में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए। कप्तान नमन ने 66 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने तीन पंचम और तीन तिकड़म मारे। जवाब में महाराष्ट्र के खिलाड़ी निर्धारित 11 ओवरों में 135 रन ही बना पाए। वहीं महिला फाइनल में छत्तीसगढ़ ने मेजबान मध्य प्रदेश को 3 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश ने निर्धारित 11 ओवरों में 4 विकेट खोकर 119 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज जेनब खान ने 39, अंकिता जैन ने 25, रुकमणी भिलाला ने 17 और हर्षिता ने 20 रनों का योगदान दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से निशा ने दो एवं मेहनाज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाज अंजलि खलको की शानदार 88 रन की पारी से छत्तीसगढ़ को खिताबी जीत दिला दी। निशा ने 35 रनों का योगदान दिया। मध्यप्रदेश की ओर से जेनब खान ने तीन, स्वीटी ने दो विकेट लिए। पुरस्कार वितरण डॉ. अनुपम चौकसे अध्यक्ष मध्यप्रदेश शॉर्ट पिच क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य आतिथ्य, प्रदीप साखरे अध्यक्ष एसपीकेएफआई, इंद्रजीत नितिन वार सचिव एसपीकेएफआई डॉ. सोनाली रोडे, उपाध्यक्ष जयकुमार रामटेक सह सचिव ने किया। प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एलएनसीटी की जेनब खान को दिया गया, जबकि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज छत्तीसगढ़ की अंजलि को, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का खिताब महाराष्ट्र की काजल दुबे को, अपकमिंग प्लेयर का अवार्ड अंकिता जैन को दिया गया। पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड महाराष्ट्र के फैजल पठान को दिया गया। पंजाब के नमन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, जबकि अपकमिंग प्लेयर का अवार्ड मध्य प्रदेश के मुसेफ खान को मिला। सभी राज्यों के सचिव एवं फेडरेशन के सदस्यों, अंपायर और मैनेजर को मोमेंटो एवं श्रीफल शॉल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंकज जैन सचिव शार्ट पिच क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ मध्य प्रदेश द्वारा किया गया।