16.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की टीमें रवाना

भोपाल। 10वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रॉप रोबॉल चैंपियनशिप के लिए मध्य प्रदेश की टीमें गुरुवार को रवाना हो गई। प्रतियोगिता पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में 8 से 10 जून तक पंजाब ड्राप रोबॉल संघ द्वारा आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश की महिला एवं पुरुष टीम को मध्य प्रदेश रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ. अनुपम चौकसे ने शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि विगत 2 वर्षों से मध्य प्रदेश की टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतती आई है। इस बार भी हमें उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। 40 सदस्यीय टीम में प्रदेश के विभिन्न जिलों इंदौर, भोपाल, रायसेन, सीहोर, नीमच, मंदसौर, नरसिंहपुर, सागर और जबलपुर जिले के खिलाड़ी शामिल हैं। टीम को एलएनसीटी की ओर से किट प्रदान की गई। मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने बताया कि टीम में सतीश बिल्लोरे होशंगाबाद को पुरुष टीम का मैनेजर एवं सत्येंद्र सिंह सिवाच तथा राहुल सराटे को प्रशिक्षक नियुक्त किया है। वहीं रुचिता यादव को महिला टीम का मैनेजर एवं जेनब खान को कोच बनाया गया है। टीम में अंतर राष्ट्रीय खिलाड़ी शांतनु पांडे, रुकमणी भिलाला, विकास राजपूत, कनिष्क शर्मा, यशोदा साहू सहित अन्य खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वहीं पूणिर्मा वर्मा, लवली सिंह जाट, प्रियांश मालवीय, मनीष मालवीय, अमन बत्रा, नितिन गुप्ता आदि खिलाड़ी विगत वर्षों से लगातार मेडल जीतते आए हैं।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles