नईिद,रूस ने 2018 फीफा विश्व कप की मेजबानी के लिए 660 अरब रूबल (20.6 अरब डॉलर) खर्च करने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने यह जानकारी दी है। खर्च की जाने वाली कुल रकम में से आधा यानी 10.3 अरब डॉलर संघीय बजट में से जारी किया गया है। प्रधानमंत्री ने एक सरकारी बैठक में यह जानकारी जारी की।प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व कप हमें अधिक से अधिक निजी निवेश का मौका देगा और हमें इस मौके का हर सम्भव फायदा उठाना चाहिए। हमें इस दौरान रूस को पर्यटन स्थल के तौर पर पेश करने के लिए भी हर एक कदम उठाना चाहिए।मेदवेदेव ने कहा कि विश्व कप के दौरान 10 लाख दर्शकों के रूस पहुंचने की उम्मीद है। विश्वकप का आयोजन रूस के 11 क्षेत्रों में होगा।