भोपाल। वर्ल्ड नंबर-2 स्नूकर खिलाड़ी कमल चावला एशियन 6 रेड एंड टीम स्नूकर चैंपियनशिप में अपने तमगे का रंग बदलने के इरादे से उतरेंगे। वे 23 से 29 जून के बीच चंडीगढ़ में आयोजित इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे। कमल ने बीते दिनों दिल्ली में आयोजित दो कैंपों में एशियन 6 रेड और वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के लिए क्वालीफिकेशन हासिल किया हॅै। इस चैंपियनशिप के पहले ही संस्करण में देश को कांस्य दिलाने वाले कमल चावला ने सोमवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि एशियन चैंपियनशिप में पदक का रंग बदलना मेरी प्रथमिकता होगी। बता दें कि कमल पिछले साल वर्ल्ड 6 रेड स्नूकर चैंपियनशिप के रजत पदक जीत चुके हैं।