भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने बोनीफाई जूनियर क्रिकेट कप के पहले सेमीफाइनल में उड़ान अकादमी को दो विकेट से हराते हुए खिताब की ओर कदम बढ़ाया है। अब वह खिताब से एक जीत दूर है। सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में मयंक अकादमी ने आखिरी बॉल पर दो रन बनाते हुए दो विकेट से जीत दर्ज की। स्कूल के मैदान पर मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले खेलते हुए उड़ान क्रिकेट अकादमी ने 25 ओवर में दो विकेट पर 176 रन का स्कोर खड़ा किया। उसकी ओर से ओजस्व (85) और आयुष (52) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। केशव और राम को एक-एक सफलता मिली। 177 रन के लक्ष्य को साधने उतरी मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने दो विकेट रहते जीत हासिल कर ली। इस जीत में शिवांश ने 39 और केशव ने 28 रनों का योगदान दिया। उड़ान की तरफ से ओजस्व ने तीन विकेट हासिल किए। केशव को आॅल राउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्हें स्कूल के फिजिकल एजुकेशन विभाग के एचओडी अरविंद गुप्ता ने पुरस्कृत किया।