भोपाल। इंविंसीबल एफसी ने एसओएस बाल ग्राम को 4-1 से हराते हुए पहले सिद्धार्थ मिनी फुटबॉल कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सिद्धार्थ स्कूल मैदान पर खेला गया। इसमें विजेता टीम को 21 हजार और उपविजेता टीम को 11 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में बेस्ट प्लेयर का अवार्ड इंविंसीबल एफसी के शाश्वत अग्रवाल को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर अभिनंदन, बेस्ट डिफेंडर ध्यान सिंह और बेस्ट डिसिप्लिन टीम आरजे एफसी को दिया गया। इस अवसर पर हजरत निजामुद्दीन फुटबॉल क्लब के तनवीर दाद, असीम कुमार राय मौजूद रहे।