भोपाल। शहर के शाहिद अजमद और समृद्ध सिंह तोमर ने बाबूलाल सूर्यवंशी की स्मृति में आयोजित रैपिड शतरंज प्रतियोगिता के खिताब जीते हैं। उज्जैन में भोपाल के शाहिद अजमद ने मेजबान खिलाड़ी अब्बास को अंतिम राउंड में हराकर 7 में से 6.5 अंक हासिल किया। जबकि मप्र के अंडर-7 चैंपियन समृद्ध ने अपनी सटीक चालाें की मदद से खिताब अपने नाम किया।