भोपाल। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय सीनियर ड्रॉप रोबॉल महिला पुरुष चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश में एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रदेश की ओर से मिक्स्ड डबल में पिछले वर्ष के चैंपियन लवली सिंह जाट, भूमिका कैथवास, प्रिय दर्शना यादव, ऋषभ मालवीय, यशोदा साहू एवं शोभित ने हरियाणा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में हराकर इस बार भी गोल्ड अपने नाम किया। वहीं, महिला वर्ग में भारत की नंबर एक खिलाड़ी होने का गौरव प्राप्त करने वाली बुधनी की पूर्णिमा वर्मा ने इस बार भी गोल्ड अपने नाम किया। महिला डबल्स मुकाबलों में प्रदेश की रुकमणी भिलाला, शिवानी बामने, राजश्री रघुवंशी, वर्तिका सक्सेना एवं रिषिका ने कांस्य पदक प्राप्त किया। पुरुष मुकाबलों में सिंगल्स में मनीष मालवीय ने कांस्य पदक प्राप्त किया एवं डबल्स बालक वर्ग में विकास राजपूत, प्रियांश मालवीय, शांतनु पांडे, प्रतीक तिवारी एवं पलक जैन ने कांस्य पदक दिलाया। खिलाडिय़ों से मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के अध्यक्ष डॉ.अनुपम चौकसे ने मुलाकात कर शुभकामनाएं दी। टीम मैनेजर एवं मध्य प्रदेश ड्रॉप रोबॉल संघ के सचिव पंकज जैन ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 22 राज्यों के लगभग 650 खिलाडिय़ों ने भाग लिया और प्रदेश की सफलता में प्रशिक्षक सतीश बिल्लोरे, सत्येंद्र सिंह सिवाच, विवेक शर्मा, अमित रोहर, महेश सोदिया, शुभम यादव, जेनब खान, रुचिता यादव एवं शांतनु पांडे का अहम रोल रहा। प्रदेश में ड्रॉप रोबॉल अनुपम सर के निर्देशन में तेजी से आगे बढ़ रहा है। शालेय विभाग एवं विश्वविद्यालय स्तर पर यह खेल खेला जा रहा है, जिससे इसकी महत्ता बढ़ गई है। टीम में इंदौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, रायसेन, सीहोर, उज्जैन, मंदसौर आदि जिलों के खिलाड़ी शामिल थे।