भोपाल। पुनीत (चार विकेट) की सटीक गेंदबाजी के बाद सृजन (69*) के बल्ले से आए अर्धशतक की मदद से मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकादमी ने अरेरा अकादमी को दो विकेट से हराते हुए बोनीफाई जूनियर क्रिकेट खिताब जीत लिया है। स्कूल के खेल मैदान पर अरेरा अकादमी ने 214 रन बनाए। उसकी ओर से अक्षत वाजपेयी और गौरांग ने 37-37 रन जोड़े। मयंक ने 29 और अथर्व ने 28 रनों की पारियां खेलीं। मयंक की ओर से सक्षम और केशव ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में मयंक क्रिकेट अकादमी ने जरूरी रन आठ विकेट पर बना लिए। उसकी ओर से सृजन के अलावा तनुज ने 33 रन बनाए। अरेरा के नीरज ने तीन और मयंक ने दो विकेट लिए। सृजन को मैन ऑफ द फाइनल चुना गया। उन्हें स्पोर्ट्स प्रमोटर ग्रुप के चेयरमेन अरुणेश्वर सिंह देव और बीसीसीआई बी-लेवल कोच हर्ष पांडेय ने ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान बोनीफाई ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर जीके अय्यर और सचिन मिश्रा मौजूद रहे।
ये रहे सर्वश्रेष्ठ
बल्लेबाज- पीयूष राजपूत ( बोनीफाई अकादमी)
गेंदबाज- नीरज सिंह ग्रोवर (अरेरा अकादमी)
मैन ऑफ द सीरीज- अक्षत वाजपेयी (अरेरा अकादमी)