30 C
New Delhi
Sunday, May 4, 2025

ड्रॉप रोबॉल के पदक विजेता खिलाड़ी संचालक खेल से मिले

भोपाल। पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ में आयोजित 10वीं राष्ट्रीय सीनियर ड्रॉप रोबॉल महिला पुरुष चैंपियनशिप के पदक विजेता मध्यप्रदेश के खिलाडिय़ों ने शुक्रवार को संचालक खेल और युवा कल्याण डॉ. एसएल थाउसेन से मुलाकात की। ड्रॉप रोबॉल एसोसिएशन ऑफ मप्र के सचिव पंकज जैन ने बताया कि मध्यप्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में ओवरऑल तृतीय स्थान प्राप्त किया। मप्र ने इस प्रतियोगिता में 7 स्वर्ण और 11 कांस्य पदकों पर कब्जा किया। पदक विजेता खिलाडिय़ों को संचालक खेल डॉ. थाउसेन ने बधाई दी और भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही उन्होंने ड्रॉप रोबॉल खेल के बारे में विस्तार से जानकारी भी ली। इस अवसर पर सतीश बिल्लोरे होशंगाबाद, सत्येन्द्र सिंह सिवाच, विष्णुकांत सहाय भोपाल, विवेक शर्मा नरसिंहपुर और पदक विजेता खिलाड़ी शांतनु पांडे, रुक्मणी भिलाला, जैनब खान, शिवानी बामने, पूर्णिमा वर्मा, लवली सिंह सिवाच, ऋषभ मालवीय, अवीर बिल्लोरे आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles