भोपाल। मयंक चतुर्वेदी क्रिकेट अकैडमी के अंडर 12 टूर्नामेंट में मयंक यलो व मयंक ब्लू के बीच मैच खेला गया ,पहले बल्लेबाज़ी करते ही करते हुए मयंक ब्लू 20 ओवर में 107/10 रन बनाए सागर ने 18 कुणाल ने 15 व आर्यन ने 12 रन बनाए ,मयंक यलो की ओर से धैर्य ने 5 विकेट जबकि आर्यन देविक़ ने 2-2 विकेट लिये। जवाबी पारी खेलते हुए मयंक चतुर्वेदी यलो ने 110/4 रन 16.4 ओवर में बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया यशराज सिंह सोलंकी ने नाबाद 57* व अमन ने 17 रन बनाए ,मयंक ब्लू की ओर से कुणाल ,देविक़ ,राहुल व आर्यन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए ।मैच मैं शानदार प्रदर्शन के लिए यशराज सिंह सोलंकी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया । आज मैन ऑफ़ द मैच खिलाड़ी यशराज सिंह सोलंकी को पुरस्कृत किया वरिष्ठ क्रिकेटर एवं प्रबंधक अर्जुन फ़िट्नेस क्लब राजीव सक्सेना ने।