20.4 C
New Delhi
Tuesday, November 26, 2024

पहली विजय नामदेव स्मृति ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता शुरू

भोपाल। अंडर-13 में रिषित, सौभाग्य, आदित्य और अंडर-15 में आदित्य, प्रभाव, अभिनव, अनुराग, मोहित ने अपने-अपने पहले दौर के मुकाबले जीतते हुए पहली विजय नामदेव स्मृति ओपन भोपाल बैडमिन्टन प्रतियोगिता के दूसरे दौर मंे प्रवेश किया। अयोध्या बाय पास रोड स्थित उडान खेल अकादमी के बैडमिन्टन हॉल में आज से प्रारंभ हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ उडान अकादमी के संचालक एनके गोयल व विजय नामदेव के पिताजी एस. नामदेव ने किया। स्पर्धा में भोपाल जिले के लगभग 250 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए उडान अकादमी के संचालक एनके गोयल ने खिलाडियांे से आव्हान किया कि वे अपनी पूरी क्षमता से खेले। जीत और हार तो खेल का एक हिस्सा है, लेकिन प्रयास करें कि एक अच्छा खिलाडी व एक अच्छा नागरिक बनें। उडान अकादमी में निरंतर खेलों की सुविधाएॅ बढाई जा रही हैं ताकि क्षेत्र में खेलों के प्रति नागरिकांे में रूझान भी बढाया जा सके। आज की भागदौड भरी जिंदगी में सभी को खेलों के साथ जुडना चाहिये, जिससे आपके अन्दर आत्मविश्वास बढता है। पूर्व में अतिथियों का स्वागत उडान अकादमी के बैडमिन्टन कोच हर्षदीप सिंह ने किया। इस अवसर पर बडी संख्या में खिलाडी, उनके अभिभावक व खेलप्रेमी उपस्थित थे। स्पर्धा में जेएलयू की ओर से सभी सेमीफायनलिस्ट को विशेष पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
आज खेले गए मैचों के परिणाम-
अंडर -13
रिषित मालवीय विवि अर्णव 15-6, 15-11
सौभाग्य विवि निशिथ 15-13, 15-5
आदित्य शर्मा विवि आरव 15-4, 15-4
अंडर-15
आदित्य विवि पत्न भोज 15-7, 15-6
प्रभाव बरवाड विवि प्रणव अग्रवाल 15-7, 15-5
आदित्य साहू विवि सचिन भोज 15-7, 15-3
अभिवन विवि शिखर यादव 15-7, 15-10
अनुराग चौक्से विवि रिषित मालवीय 15-5, 15-7
मोहित बारले विवि लविश कोहली 15-6, 15-3
शिवेन्द्र चौहान विवि वरिन श्रीवास्तव 15-6, 15-5

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles