भोपाल। मप्र के युवा तैराक अद्वैत पागे ने सिंगापुर में खेली जा रही सिंगापुर नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप के तीसरे दिन 1500 मीटर स्वीमिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एशियाड का टिकट कटा लिया है। एशियाड अगस्त माह में इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में होगा। मप्र तैराकी संघ के अध्यक्ष पियूष शर्मा ने बताया कि वह एशियाड के लिए क्वालीफाई करने वाले मप्र के पहले तैराक हैं। अद्वैत ने दो दिन पहले इसी चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने शुक्रवार को 1500 मीटर फ्री स्टाइल में 15:25.98 मिनट का समय निकाला। जबकि एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाइंग टाइम 15:33.21 निर्धारित किया गया था। उन्होंने इस समय को आसानी से पार कर स्वर्ण जीता।