28.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024

फीफा कपः ब्राजील ने ग्रुप ‘ई’ में कोस्टा रिका को 2-0 से हराया

सेंट पीटर्सबर्ग। नेमार और फिलिप कोटिन्हो द्वारा इंजुरी टाइम में किए गए गोलों की मदद से पांच बार के चैंपियन ब्राजील ने फुटबॉल विश्व कप के ग्रुप ‘ई’ में कोस्टा रिका को 2-0 से हराया। ब्राजील ने मैच में पूरे समय दबदबा बनाए रखा लेकिन वह गोल इंजुरी टाइम में ही दाग पाया। ब्राजील की यह दो मैचों में पहली जीत है और अब उसके नॉकआउट दौर में पहुंचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। अब उसके 4 अंक है और उसे ग्रुप में अपना अंतिम मैच 27 जून को सर्बिया से खेलना है। कोस्टारिका लगातार दूसरी हार के साथ विश्व कप से बाहर हो गया। कोटिन्हो ने इंजुरी टाइम के पहले मिनट में गोल दागकर ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद नेमार ने मैच के अंतिम क्षण (97वें मिनट) में गोल दागते हुए ब्राजील को 2-0 से जीत दिलाई।
ब्राजील की टीम को नीले ड्रेस में देखकर फैंस हैरान हुए, लेकिन ब्राजील ने यह कदम स्थानीय टीम जेनिथ सेंट पीटर्सबर्ग के सम्मान में उठाया। नेमार ने 10वें मिनट में फ्रीकिक ली, जिसे क्लियर कर दिया गया। 13वें मिनट में कोस्टा रिका के पास बढ़त बनाने का सुनहरा मौका था जब सेस्सो बोर्गास ब्राजील के बॉक्स में घुसे, लेकिनि उनका शॉट गोलपोस्ट के बाई तरफ से बाहर निकल गया। 15वें मिनट में कोस्टा रिका के डेविड गुजमैन के साथ हवा में गेंद पर नियंत्रण पाने के चक्कर में नेमार ‍नीचे गिरे और दर्द से कराहते दिखे, लेकिन वे उठ खड़े हुए। इसके दो मिनट बाद नेमार के प्रयास को विफल कर दिया गया। 18वें मिनट में नेमार की फ्रीकिक को गोलकीपर केलर नवास ने आसानी से लपक लिया।
ब्राजील ने बाएं छोर से आक्रमण जारी रखा और 27वें मिनट में उसे अच्छा मौका मिला, नेमार लांग बॉल के लिए आए लेकिन गोलकीपर केलर नवास जल्दी से आगे बढ़े और नेमार अच्छा शॉट नहीं लगा पाए। इसके दो मिनट बाद मार्सेलो द्वारा लगाया गया शॉट बाहर निकल गया। 30वें मिनट में फिलिप कोटिन्हो का प्रयास दिशा से भटक गया। 33वें मिनट में लंबी दूरी से विलियन द्वारा लगाया गया शॉट पोस्ट के उपर से निकला। कोस्टा रिका ने 39वें मिनट में काउंटर अटैक किया लेकिन मार्को यूरेना बॉक्स के बाहर ऑफ साइड करार दिए गए। हाफ टाइम तक दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर थी।
मध्यांतर के बाद ब्राजील के पास 48वें मिनट में गोल कर बढ़त लेने का सुनहरा मौका था, जब पाउलिन्हो और गेब्रिएल जीसस द्वारा दाएं छोर से बनाए गए मूव पर नेमार को गोलपोस्ट के सामने गेंद मिली, लेकिन वे गोलकीपर नवास से टकराए, जिन्होंने गेंद अपने कब्जे में कर ली। इसके अगले मिनट में गेब्रिएल का हैडर बार के उपर से निकल गया। ब्राजील लगातार हमले कर रहा था, लेकिन उसके प्रयास नाकाम साबित हो रहे थे। दूसरे हाफ में गेंद ज्यादातर समय कोस्टा रिका के बॉक्स में ही नजर आ रही थी।
56वें मिनट में पाउलिन्हो के पास पर नेमार ने फर्स्ट टाइमर लगाया, लेकिन नवास ने उसे एक हाथ से पोस्ट के उपर से बाहर निकाल दिया। 58वें मिनट में पाउलिन्हो के पास पर बॉक्स के अंदर से कोटिन्हो ने लो शॉट लगाया जिस पर नवास ने बचाव किया। 63वें मिनट में नेमार के प्रयास को नवास ने विफल किया। 68वें मिनट में कोस्टा रिका ने काउंटर अटैक किया और काफी देर तक गेंद ब्राजील के बॉक्स में रही, लेकिन अंत में जोहान ऑफ साइड पाए गए। 72वें मिनट में नेमार का राइट फुटर बॉक्स के दाएं छोर के उपर से निकल गया।
नेमार को यलो कार्ड
79वें मिनट में नेमार को गिराया गया, जिस पर रेफरी ने तुरंत फील्ड के बाहर जाकर स्क्रीन पर इस मामले को देखा, उन्होंने पेनल्टी नहीं दी। इस पर नेमार ने गुस्से में गेंद मैदान पर पटकी जिसके फलस्वरुप रेफरी ब्योर्न कुपर्स ने उन्हें यलो कार्ड दिखाया। ब्राजील इंजुरी टाइम में खाता खोलने में सफल रहा। रॉबर्टो फिर्मिनो ने क्रॉस पर हैडर दिया गेब्रिएल जीसस को, लेकिन वे कुछ नहीं कर पाए ‍और ‍पीछे से आते हुए कोटिन्हो ने गोल दागते हुए ब्राजील को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद मैच के अंतिम क्षणों में डिएगो कोस्टा ने बॉक्स के अंदर नेमार को पास दिया जिन्होंने गोल दागने में कोई गलती नहीं की और ब्राजील को 2-0 से जीत दिलाई।

Related Articles

Stay Connected

15,780FansLike
2,290FollowersFollow
5,445SubscribersSubscribe

Latest Articles